पटना, मई 30 -- आरजेडी चीफ लालू यादव के छोटे बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपनी पत्नी राजश्री यादव तथा नवजात बेटे इराज के साथ शुक्रवार को कोलकाता से पटना लौट आए हैं। शुक्रवार को एयरपोर्ट से वो सीधे 10 सर्कुलर रोड सरकारी आवास पहुंचे, जहां राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने पोते का जोरदार स्वागत किया। नन्हे मेहमान के वेलकम का वीडियो लालू परिवार ने अपने सोशल मीडिया पर भी साझा किया है। आपको बता तेजस्वी दूसरी बार पिता बने हैं। उनको एक बेटी पहले से ही है। तेजस्वी यादव ने अपने बेटे का नाम इराज रखा है। पटना लौटने पर दादा लालू यादव और दादा राबड़ी देवी ने इराज का ग्रैंड वेलकम किया। उसके घर आने पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। इस बीच मीसा भारती ने खुशी जाहिर करते हुए लिखा कि आज अस्पताल से इराज और राजश्री के सकुशल ...