वाराणसी, दिसम्बर 18 -- शिवपुर, संवाद। घमहापुर (शिवपुर) में 45 वर्षीय हलवाई राजकुमार ने बुधवार रात फांसी लगाकर जान दे दी। बुधवार शाम उसने अपनी ही बेटी से रस्सी मांगी, तब किसी को अंदेशा नहीं था कि वह आत्मघाती कदम उठा लेगा। सुबह आशा कार्यकत्री पत्नी जगी तो घटना की जानकारी हुई। पत्नी मंजू देवी ने पुलिस को बताया कि राजकुमार शराब के लती थे। इसकी वजह से परिवार में कलह भी होता था। बुधवार सुबह राजकुमार तबीयत खराब होने की बात कहते हुए क्लीनिक गए। कुछ ही देर में वापस लौट आए और कहा कि डॉक्टर नहीं हैं। फिर पत्नी गांव में पोलियो ड्रॉप पिलाने चली गई। दोपहर में छोटी बेटी अदिति स्कूल से लौट कर आई तो राजकुमार ने रस्सी मांगी। शाम को फिर बाहर चले गए। रात में लौटे तो शराब पी रखी थी। वह अपने कमरे में चले गए। सुबह जब मंजू ड्यूटी पर जाने के लगी तो पति के कमरे का...