लातेहार, जनवरी 29 -- लातेहार, प्रतिनिधि। बीसीटीएनडीटी कार्यक्रम के तहत मंगलवार की सुबह बेटी बचाव अभियान के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।जिसमे सहिया सेविका एवं अन्य कर्मी शामिल हुए। कार्यक्रम में सिविल सर्जन डीपीएम गौरव कुमार अजय भारती प्रखंड कार्यकम प्रबंधक वेद प्रकाश समेत काफी संख्या में कर्मी शामिल थे। उक्त जागरूकता रैली सदर अस्पताल स्थित सिविल सर्जन कार्यालय परिसर से निकलकर थाना चौक गई। और थाना चौक से पुनः वापस सदर अस्पताल पहुंच कर समाप्त हो गई। इस दौरान जागरूकता रैली में शामिल लोगों द्वारा हाथों में तख्तियां लेकर भ्रूण हत्या बंद करो बेटी बचाव आदि नारे लगा रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...