दुमका, जनवरी 28 -- दुमका, प्रतिनिधि। बेटी बचाओ अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत बेटी बचाओ रैली को हरी झंडी दिखाकर सिविल सर्जन डॉ. बी पी सिंह द्वारा रवाना किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु सिविल सर्जन की अध्यक्षता में सभी प्रखंड के स्वास्थ्य पदाधिकारियों की बैठक करते हुए कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी पूर्व में दी जा चुकी थी। उक्त कार्यक्रम 24 से 31 जनवरी तक पूरे राज्य में चलाने का निर्देश प्राप्त है। कार्यक्रम में सिविल सर्जन, डॉ बी पी सिंह के अतिरिक्त डीपीएम राकेश आनंद, डीएएम रवीन्द्र कुमार सिंह, डीडीएम के डी सिंह, शैलेश कुमार, मृत्युंजय शांडिल्य, कमाल पिण्टू, आदि उपस्थित थे। सिविल सर्जन विभाग से प्राप्त निर्देश के आलोक में 24 से 31 जनवरी सेव द गर्ल चाइल्ड कैंपेन चलाया जाना है। कार्यक्रम का मुख्य उद्येश्य लड़कियों के घटते लिंगानुपात को कम...