लखीसराय, जुलाई 31 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस सह नोडल पदाधिकारी मिशन शक्ति के बंदना पांडेय की अध्यक्षता में संकल्प हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन कार्यालय लखीसराय के तत्वाधान में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत रामगढ़ चौक परियोजना अंतर्गत नौनगढ़ गांव के सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं ग्रामीण महिलाओं के बीच बुधवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिला प्रोग्राम पदाधिकारी वंदना पांडेय ने सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि अपने जिला में केंद्र संख्या 66 की सेविका के रैंकिंग खराब होने के कारण इस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। सभी पात्र लाभुक को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया। समय से यदि लाभुक का इंट्री हो जाता है तो अपने लक्...