बिजनौर, नवम्बर 28 -- राजकीय हाईस्कूल काज़ीवाला में वार्षिकोत्सव समारोह छात्र-छात्राओं द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं विषय पर आधारित नाटक का मंचन किया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। कार्यक्रम में विद्यालय के पूर्व छात्र भी विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए और छात्रों का उत्साहवर्धन किया। शुक्रवार को वार्षिकोत्सव की शुरूआत दीप प्रज्जवलित और सरस्वती वंदना के साथ हुई। अतिथियों का स्वागत विद्यालय के छात्रों ने स्वागत गीत से किया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि विद्यालय की अभिभावक-शिक्षक संघ की अध्यक्ष हुस्न जहां रहीं। समारोह में प्रधानाचार्या शालिनी ऐरन, रविकांत, रिंकी गौतम, विनय लता, मौ. अर्श सहित समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा। वार्षिकोत्सव में बच्चों की प्रतिभा और अभिभावकों के सहयोग ने कार्यक्रम को यादगार बना द...