रामगढ़, फरवरी 6 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार के निर्देशानुसार जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना अन्तर्गत जागरूकता रैली कार्यक्रम हुआ। जागरूकता रैली कार्यक्रम के में मुख्य रूप से जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इंदु प्रभा खलखो, रामगढ़ सदर की सेविका और सहायिका, महिला परवेक्षिका, विभिन्न विद्यालयों की शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान सभी ने बेटी-बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत अपने-अपने बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का अपील किया। रैली सुभाष चौक से होते हुए थाना चौक तक आयोजित हुई थी। जहां उपस्थित सभी लोगों को बेटी-बचाओ, बेटी पढ़ाओ का शपथ भी दिलाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...