नवादा, नवम्बर 26 -- नवादा, नगर संवाददाता महिला एवं बाल विकास निगम नवादा की ओर से विश्व बाल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत संपूर्ण प्रतिरक्षित टीका-टीकाकृत कन्या शिशुओं को सम्मानित किया गया। यह आयोजन ग्राम पंचायत लोहरपुरा के ग्राम लोहरपुरा वार्ड नंबर 08 के आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र में हुआ। इस दौरान टीकाकरण के बारे में महिलाओं एवं शिशुओं के साथ संपूर्ण जानकारी मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार ने दी। साथ ही साथ उन्होंने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पर जोर दिया। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी शशि कुमारी ने योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर जिला परियोजना सहायक रूचि कुमारी, जिला समन्वयक हीना खान, सेविका रागिनी कुमारी ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही समुचित टी...