चतरा, जुलाई 27 -- गिद्धौरा, प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में शनिवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में नारी की उड़ान बंदिशों से आजादी तक व बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ विषय पर जागरूकता कार्यक्रम के तहत महिला सशक्तिकरण जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान नारी सशक्तिकरण और बेटी बचाओ बेटी,पढ़ाओ के विषय पर लोगों को जागरूक किया गया। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उत्प्रेरित किया गया। इस मौके पर नालसा के द्वारा जारी पंपलेट का वितरण भी लोगों के बीच किया गया। जागरूकता शिविर में 18 वर्ष से कम उम्र के आश्रित बच्चों का सर्वेक्षण कर आधार पंजीकरण एवं सरकार द्वारा दिए जाने वाली सुविधाओं को लाभ दिलवाने हेतु उत्प्रेरित किया गया।मौके पर अधिकार मित्र सुरेश प्रसाद राणा, कुमारी शारदा भारती, पवन कुमार,शंभू कुमार राणा, प्रेरणा दास सहित थे।

हिंद...