साहिबगंज, अगस्त 8 -- साहिबगंज। जिला समाज कल्याण विभाग के निर्देश पर शुक्रवार को बरहेट व मंडरो कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम हुआ। यह कार्यक्रम मंथन संस्था, मुख्यमंत्री सारथी योजना, चाइल्ड हेल्पलाइन व संरक्षण पदाधिकारी (गैर संस्थागत देखरेख) के सहयोग से हुआ। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं के सशक्तिकरण, आत्मनिर्भरता और आत्मरक्षा के महत्व पर जोर देना था। इस अवसर पर बाल विवाह, बाल श्रम और शोषण जैसी सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने में समाज की सहभागिता को आवश्यक बताया गया। मौके पर मंथन संस्था के समन्वयक अमन वर्मा ने बालिकाओं को गुड टच-बैड टच, पोक्सो एक्ट, बाल विवाह और बाल श्रम से संबंधित जागरूकता प्रदान की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...