संभल, मार्च 3 -- बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के सफल 10 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जनपद स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में तहसील चंदौसी के कन्या जूनियर हाईस्कूल, बहजोई में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन महिला कल्याण विभाग की आउटरीच कार्यकर्ता सपना ने किया, जिन्होंने छात्राओं को सरकार द्वारा महिलाओं और बालिकाओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इनमें मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), निराश्रित महिला पेंशन योजना, चाइल्डलाइन और वन स्टॉप सेंटर जैसी योजनाएं शामिल थीं। छात्राओं को सुरक्षा और सहायता के लिए उपयोगी विभिन्न महिला एवं आपातकालीन हेल्पलाइन नंबरों 181, 1090, 1076, 112, 108, 1098 के बारे में जागरूक किया ...