मुरादाबाद, जून 20 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव खाबरी अब्बल की रहने वाली रईशन जहां ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया कि 19 जून को रात 8 बजे अजीम पुत्र लियाकत,मतीन पुत्र रफीक, फैजान पुत्र नफीस, मोबिन पुत्र यासीन घर में घुस आए और उसकी बेटी के बारे में पूछने लगे। अजीम कहने लगा कि मैं तुम्हारी बेटी से शादी करूंगा, अगर उसकी शादी कहीं और की तो उसे उठा ले जाऊंगा। इस बीच उसकी बेटी को बाहर खींचने लगे और मारपीट शुरू कर दी, बाद में धमकी देते हुए फरार हो गए। तहरीर के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...