रुद्रप्रयाग, सितम्बर 8 -- बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना में 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान के तहत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अगस्त्यमुनि के साथ साथ अजीम प्रेमजी फाउंडेशन अगस्त्यमुनि में विशेष विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को उनके कानूनी अधिकारों, शैक्षिक अवसरों तथा सरकारी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना था। कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक रंजना गैरोला ने बालिकाओं को प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेन्सेस एक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सुरेन्द्र सिंह द्वारा बाल विवाह की रोकथाम और विभागीय प्रक्रियाओं से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं, जिससे छात्राएं अपने अधिकारों को पहचान सकें और सामाजिक बुराइयों से लड़ने में सक्षम बन सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...