अलीगढ़, अगस्त 30 -- गोंडा। थाने में दी तहरीर में कुमारी गुंजन 18 वर्ष पुत्री स्वर्गीय नीलम निवासी दरबार ढाटोली बाईपास थाना गोंडा उम्र ने बताया कि पिता की मृत्यु के बाद मां सरोज देवी पत्नी स्वर्गीय नीलम घर छोड़ कर किसी के साथ शादी कर चली गईं है। प्रार्थी अपने चाचा-चाची के पास दरबर में रहती है। दिनांक 28 अगस्त 2025 को 1:30 बजे करीब मेरी मां सरोज देवी, मामा-मामी देवेंद्र पुत्र नमालूम, योगेंद्र, ढोंगी, महेंद्र, पूरन सिंह आदि लोगों को लेकर मेरे घर आए तथा दो बच्चों के पिता के साथ मेरी शादी करने को जबरन गाड़ी में डालकर ले जाने लगे। मेरे शादी करने से माना करने पर मेरे साथ मारपीट करते हुए गाड़ी में डालकर ले जाने लगे। इन्होंने मेरे कपड़े फाड़ दिए। मेरे विरोध करने पर आसपास के काफी लोगों ने मुझे उपरोक्त लोगों के चंगुल से छुड़ाया। उपरोक्त लोग रुपए लेक...