कन्नौज, फरवरी 14 -- कन्नौज, संवाददाता। महिलाओं को सजग और जागरूक करते हुये उपर हो रहे अत्याचारों पर रोक लगायी जाये। महिलाओं को शिक्षित एवं जागरूक करना अति आवश्यक है। सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारना हमारी जिम्मेदारी। बेटी इस धरती का अब बोझ नहीं बल्कि नसीब वालों के घर में बेटियां जन्म लेती हैं। यह बात राज्य महिला आयोग सदस्य पुष्पा पाण्डेय ने तहसील सदर सभागार में समीक्षा बैठक और जनसुनवाई के दौरान कही। इस दौरान बेटी बचाओ-'बेटी पढ़ाओं के अन्तर्गत कन्या जन्मोत्सव तथा अन्नप्राशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम के पांच बच्चियों का जन्म दिवस मनाते हुए उनको उपहार स्वरूप बेबीकिट प्रदान की गई । वहीं गोद भराई में पांच गर्भवती महिलाओं सपना अवस्थी, तवसुम, नेहा,सुमन दोहरे, कल्पना व वविता को अन्नप्राशन कराया गया। इस अव...