आरा, दिसम्बर 20 -- -बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जिला प्रशासन की नई पहल -संदेश, जगदीशपुर, पीरो और बड़हरा सहित अन्य प्रखंडों में हुआ शुरू आरा/संदेश, हिटी। भोजपुर जिले के संदेश, जगदीशपुर, पीरो, सहार, बिहिया और बड़हरा सहित अन्य प्रखंडों में शनिवार को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जिला प्रशासन की नई पहल बेटी जन्मोत्सव-कन्या रत्न सम्मान अभियान का शुभारंभ किया गया। संदेश रेफरल अस्पताल परिसर में डीएम तनय सुल्तानिया, डीडीसी गुंजन सिंह और जनप्रतिनिधियों की ओर से संयुक्त रूप से किया गया। मौके पर डीएम ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य केवल कन्या शिशुओं के जन्म को प्रोत्साहित करना ही नहीं, बल्कि जन्म के साथ ही उनके परिवारों को सामाजिक, आर्थिक व स्वास्थ्य सुरक्षा से जोड़ना है। इस अभियान के तहत कन्या शिशु के जन्म के साथ ही उन्हें व उनके परिवारों को...