नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- जब आखिरी बार उसने अपने घर के बाहर कदम रखा था, तब वह महज 15 साल की थी। अब घर से बाहर आई तो 42 साल की हो चुकी है। यह कहानी एक ऐसी लड़की की है, जो आसमान छूने के सपने देखती थी। लेकिन उसके अपने माता-पिता ने न सिर्फ उसके सपनों को तोड़ा, बल्कि उसे पूरी तरह कुचल दिया। आज जब वह दुनिया को निहार रही है तो उसकी उम्र 42 वर्ष हो चुकी है। अस्पताल में वह मौत के साये में जी रही है। यह दिल दहला देने वाली घटना पोलैंड की रहने वाली मिरेला की है। 1998 में वह अचानक गायब हो गई थी और 2025 में अपने ही घर में कैद मिली।अपने ही घर में 27 साल से कैद बताया जा रहा है कि माता-पिता ने अपनी बेटी को 27 वर्षों तक दुनिया की नजरों से छिपाकर एक छोटे से कमरे में कैद रखा। जब कभी पड़ोसी या रिश्तेदार पूछते तो वे झूठ बोल देते कि वह कहीं खो गई है। लेकिन जब वह...