हजारीबाग, जून 12 -- हजारीबाग प्रतिनिधि ।सदर प्रखंड के ओरिया निवासी सोगरा खातून ने बेटी तलहत प्रवीण को मार कर छुपाने की आशंका जताते हुए मुफ्फसिल थाना में आवेदन दिया है। आवेदन के अनुसार तलअत प्रवीण की शादी वर्ष 2014 में मुस्लीम रिती रिवाज के अनुसार लाखे निवासी मो गुलजार पिता स्व रहमत अली के साथ हुआ था। अज्ञात व्यक्ति ने बताया कि बेटी को पति और उसके ससुराल वालो ने मार पीट किया है। परिजनों को शक हुआ की उसकी बेटी को उसका पति एवं उसके ससुराल के लोगो ने मार दिया है। परिजनों ने पुलिस से गुहार लगाया है कि उनकी बेटी की तलाश की जाए। इस संबंध में मुफ्फसील थाना प्रभारी कुणाल किशोर ने बताया कि 2017 में भी उक्त लड़की अपने घर से भाग गई थी, जिसे पकड़ कर लाया गया था। इस बार भी वह भाग गई होगी।सनाह दर्ज कर लिया है। महिला की तलाश जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...