गोरखपुर, जून 15 -- कैंपियरगंज,हिन्दुस्तान संवाद क्षेत्र के एक गांव में किशोरी को भगाने का युवक के घर उलाहना देने पर उसके घर वालों ने किशोरी के घर चढ़कर गाली देते हुए महिलाओं बच्चों को पीटा। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस चार नामजद समेत दस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है। कैंपियरगंज इलाके के एक गांव की किशोरी के पिता ने पुलिस को बताया कि गांव का युवक शुक्रवार की रात करीब दो बजे मेरी 15 वर्षीया बेटी को बहला-फुसलाकर कर भगा ले गया। काफी खोजबीन के बाद कहीं पता नहीं चला। मेरी पत्नी ने युवक गतिमान के घर जाकर उसके परिवार वालों से कही कि अगर आप लोगों को पता है कि कहां लेकर गया है तो बुलवा लीजिए। इतना कहकर मेरी पत्नी अपने घर चली आयी। शाम को सात बजे आरोपितों ने मेरे घर पर चढ़कर मारपीट की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...