रामपुर, अगस्त 21 -- थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने थाने में बताया कि उसकी बेटी सावन के महीने में गांव की कुछ लड़कियों के साथ हरिद्वार गई थी। वहीं से पटवाई क्षेत्र का रहने वाला एक युवक उसकी बेटी को बहला फुसलाकर ले गया। बताते हैं कि युवक पहले से ही तीन बच्चों का बाप है। पीड़ित ने एक अगस्त को थाने आकर पुलिस से शिकायत की थी मगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अब पीड़ित ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...