जौनपुर, दिसम्बर 3 -- थानागद्दी, हिन्दुस्तान संवाद। केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी चौकी अंतर्गत एक गांव की महिला ने मंगलवार को दो युवकों पर उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर बेटी की सकुशल बरामदगी और न्याय की मांग की है। महिला के अनुसार उसकी बेटी रोज की तरह कॉलेज के लिए निकली थी, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटी। परिजनों ने रिश्तेदारी और आसपास क्षेत्रों में खोजबीन की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। तलाश के दौरान पता चला कि गांव के ही दो युवक बेटी को बहला-फुसलाकर कहीं ले गए हैं। आरोप है कि जब महिला युवकों के घर जानकारी लेने पहुंची तो आरोपित पक्ष के परिजनों ने गाली-गलौच करते हुए उसे भगा दिया। पीड़िता का कहना है कि विरोधी पक्ष लगातार उन्हें डराने-धमकाने का प्रयास कर रहा है, जिससे परिवार भ...