फरीदाबाद, अगस्त 12 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। जेसी बोस विश्वविद्यालय में शनिवार को हॉस्टल के कमरे में फंदा लगाकर जान देनी वाली 22 साल की वंशिका के पिता डॉक्टर अवीनाश ने बेटी को खुदकुशी के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। डॉक्टर अवीनाश ने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है कि उनकी बेटी के मोबाइल की रिकॉर्डिंग और लैपटॉप की खोजबीन कर मौत का राज खुलना चाहिए। इधर,पुलिस ने स्पष्ट किया कि वंशिका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है। रेवाड़ी जिले के गांव मोटलाखुर्द निवासी डॉक्टर अवीनाश ने बताया कि उनकी बेटी कमजोर दिल की नहीं थी। उसे अवश्य ही दिमागी तौर इतना परेशान किया कि वह अपनी जान देने के लिए मजबूर हो गई। उन्होंने बताया कि उनके गांव के सरपंच के जरिए गांव का एक व्यक्ति उनके पास पहुंचा है। जिसने बताया कि उनकी बेटी का लैपटॉप उनके गांव के ही एक युवक के पास है...