गोरखपुर, मई 17 -- गुलरिहा, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा क्षेत्र के नारायनपुर नंबर दो में नवविवाहिता की हत्या के मामले में पिता ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी से गुहार लगाई है। विदाई के दूसरे दिन विवाहिता की 23 अप्रैल की रात गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। पीड़ित पिता की तहरीर पर गुलरिहा पुलिस छह के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर मृतका के पति को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जबकि अन्य की हत्या में संलिप्तता की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, महाराजगंज जिले के कोतवाली क्षेत्र के पिपरा रसूलपुर टोला ककटहिया निवासी रामनारायण ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए पत्र में लिखा है कि बेटी सरोज की शादी गुलरिहा क्षेत्र के नारायनपुर नंबर दो टोला हीरागंज निवासी सतीश चौहान से की थी। शादी के दो माह बाद बेटी दोबारा विदा होकर ससुराल गई थी। जिसकी 23 अप्र...