फिरोजाबाद, अक्टूबर 12 -- शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के गांव तरामई में बेटी के साथ मारपीट करने का विरोध करने पर उसके पिता को पड़ोसी ने पीट दिया। जब पत्नी बचाने आई तो उसके साथ गाली गलौज कर दी। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। धर्मेन्द्र कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी तरामई की बेटी आठ अक्टूबर को अपने घर के बाहर खेल रही थी। आरोप है कि पड़ोसी सुमित कुमार पुत्र चन्द्रपाल ने पीड़ित की बेटी के साथ मारपीट कर दी। बालिका ने घर पर अपने पिता को घटना से अवगत कराया तो उसके धर्मेंद्र ने युवक से बेटी को मारने की वजह पूछी। इस पर आरोपी गाली-गलौज करने लगा। आरोपी ने धर्मेंद्र केसाथ मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित ने थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...