नई दिल्ली, जनवरी 31 -- रोटी, कपड़ा और मकान की जद्दोजहद के साथ ही महिलाओं के हिस्से अच्छी शिक्षा, उज्ज्वल भविष्य, सुरक्षा की भी लड़ाई है। जनगणना के आंकड़े बताते हैं कि भारत में महिला साक्षरता दर 64.46 है, जो कि कुल साक्षरता दर से कम है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा जारी एक रिपोर्ट में बताया गया है कि 15 से 18 वर्ष की लगभग 39.4 फीसदी लड़कियां स्कूली शिक्षा से वंचित हैं। माना कि इन आंकड़ों में आपका कोई योगदान नहीं। पर, आपकी लाडली की शिक्षा और भविष्य की जिम्मेदारी यकीनन आपके कंधों पर है। जिसके लिए आपको अभी से कमर कसनी होगी ताकि उसे न सिर्फ शिक्षा मिले बल्कि उच्च शिक्षा मिल सके, उसका भविष्य उज्ज्वल बन सके। इसकी तैयारी में आपकी मदद कर सकती है, सुकन्या समृद्धि योजना। छोटी बचत की यह योजना न सिर्फ कल आपकी लाडली को अच्छा भविष्य देगी बल्कि आज...