आगरा, मई 16 -- थाना सिकन्दरपुर वैश्य क्षेत्र में गोलियां मारकर हुई प्रेमी युवक की सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने चौबीस घंटे बाद गुरुवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने हत्याकांड में प्रेमिका युवती के पिता, भाई व दोस्त को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से लाइसेंसी बंदूक, तमंचा, कारतूस, खोखा कारतूस, एक बाइक व प्लास्टिक त्रिपाल समेत वस्तुएं बरामद की गई हैं। घटना के पीछे प्रेम प्रसंग के चलते खेत पर प्रेमी-प्रेमिका को मुलाकात करते पिता और भाई ने पकड़ लिया। जिस पर गोलियां मार कर प्रेमी युवक की हत्या की गई। गुरुवार को हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसपी अंकिता शर्मा ने बताया कि 13 मई को नरदौली गांव के जंगल में एक युवक का शव मिला था। उसकी गोली मारकर हत्या की गई थी। मामले में मृतक के भाई राजीव पुत्र रामसेवक निवासी नरदौली की तहरीर पर पुलिस ने हरिश्याम के विर...