वाराणसी, दिसम्बर 15 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। काशी रक्तदान नेत्रदान कुटम्ब के जागरूक प्रहरी धवल पुरुषोत्तम जौहरी ने अपनी दो वर्षीय बेटी भव्यिका के जन्म दिन केक नहीं काटा, बल्कि उन्होंने रक्तदान कैंप लगाया। शिवपुर स्थित फॉर्म हाउस के घर में रक्तदान शिविर लगा। इस दौरान 22 यूनिट रक्तदान हुआ। पुरुषोत्म जौहरी ने कहा कि समाज सेवा से बढ़कर कुछ भी नहीं है। लोगों को केक काटने, डीजे बजाने के बजाए रक्तदान कैंप लगाना चाहिए। रक्तदानियों में मिहिर, एकता, श्रेयश, अनिरुद्ध, तृप्ति, आकाश, एकता गुजराती, राहुल, पीयूष, अमन सहित काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुंब के अध्यक्ष नीरज पारिख, संरक्षक प्रदीप इसरानी, सचिव राजेश गुप्ता, अमित गुजराती, आशीष केशरी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...