फिरोजाबाद, जुलाई 22 -- न्यायालय ने अपनी पुत्री की हत्या की दोषी मां को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। उस पर जुर्माना लगाया। न देने पर उसे अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। थाना लाइनपार के क्षेत्र चंदवार गेट निवासी सुनीता उर्फ मीना पत्नी राजेश कुमार ने 23 अप्रैल 2019 को अपनी बेटी नेहा उर्फ सोनम की दुपट्टे से गला घोंटकर तथा जमीन पर पटक कर हत्या कर दी थी। बाद में उसके शव को लेकर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 3/4 के पूर्वी छोर पर फेंक गई। उसी दौरान बिन्नू शर्मा नामक युवक वहा से निकला। उसे महिला पर शक हो गया। उसने तुरंत थाना जीआरपी पहुंच महिला के बारे में बताया। पता चलते ही पुलिस वहा पहुंची। महिला को पकड़ थाने ले गई। उसके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने विवेचना के बाद उसने खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल कर दिया। मुकदमा अपर जिला एवं सत्र न...