मिर्जापुर, सितम्बर 15 -- मिर्जापुर, संवाददाता। बेटी की हत्या कर शव फेंकने के मामले में अदलहाट पुलिस ने मां और भाई को गिरफ्तार कर लिया है। पति ने आरोप लगाया था कि प्रेम विवाह से पत्नी की मां और उसका भाई दोनों नाराज थे। दोनों ने मिलकर पत्नी की हत्या की है। अहरौरा थाना क्षेत्र के आनंदीपुर गांव निवासी राजेश बिंद ने अदलहाट के चंद्रताली गांव की रेखा से मई माह में प्रेम विवाह किया था। दोनों ने मंदिर में शादी रचाई थी। राजेश का आरोप है कि शादी से युवती की मां और उसका भाई दोनों नाराज चल रहे थे। सात सितंबर को रेखा अपने घर गई थी। घर पर रेखा का उसकी मां और भाई से विवाद हुआ। विवाद इस कदर बढ़ा कि मां और भाई दोनों ने मिलकर रेखा की दुपट्टे से गला कसकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को छुपाने के लिए सड़क किनारे झाड़ फूंस में फेंक दिया था। पुलिस ने तहरीर के आधार...