जमुई, नवम्बर 11 -- झाझा । निज संवाददाता दो दिनों पूर्व कुएं से मिली ब्याहता की लाश के मामले में मृतका के पिता ने दामाद द्वारा अनैतिक संबंध की वजह से अन्य के साथ मिलकर उसकी बेटी की हत्या कर लाश को कुएं में फेंक दिए होने का आरोप लगाया है। बांका के बेलहर थाना के गेरुआ, सरदारा गांववासी सहित यादव ने झाझा पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि उसकी बेटी रंजू देवी की शादी 16 वर्ष पूर्व झाझा थाना जे बैजला गांव के प्रमोद यादव से हुई थी जिससे उसे दो संतान भी है। बताया कि बीती 7 तारीख को बैजला निवासी उसके साढ़ू नरेश यादव ने बेटी की मृत्यु की सूचना दी थी। सूचना पर बैजला जाने पर देखा कि बेटी की लाश पूरी भींगी हुई थी। आरोप है कि उसके दामाद का गांव की ही एक विधवा महिला से अनैतिक संबंध था जिस वजह से उसने तथा प्रमिला देवी व नागो यादव ने मिलकर उसकी बेटी की हत्य...