नोएडा, जनवरी 16 -- दादरी, संवाददाता। जारचा क्षेत्र में विवाहिता के साथ मारपीट की सूचना पर उसकी ससुराल पहुंचे परिवार के साथ मारपीट की गई। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने महिला के पति समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस के मुताबिक हापुड़ के गालंद गांव निवासी अलाउद्दीन ने अपनी बेटी की शादी जारचा कस्बे में रहने वाले मोमिन से की थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग उनकी बेटी का उत्पीड़न करने लगे। आए दिन उसके साथ मारपीट की जाती। आरोपियों ने गुरुवार को भी उनकी बेटी को बुरी तरह पीटा। बेटी की सूचना पर वह उसकी ससुराल पहुंचे तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर आरोपी दामाद, समधी, समधन और उनके बेटे के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले के जा...