फिरोजाबाद, दिसम्बर 3 -- थाना पचोखरा अन्तर्गत अपनी पुत्री की ससुराल आए माता पिता को ससुरालीजनों ने मारपीट कर घायल कर दिया। जिसकी रिपोर्ट थाने में लिखाई गई है। नरसिंह पाल पुत्र, बंगाली बाबू निवासी भरत गार्डन मटेला रोड थाना बृन्दापुर जिला उत्तम नगर नई दिल्ली ने की बेटी गीता देवी की ससुराल गांव देवखेड़ा में है। जिसका ससुराल वाले उसका उत्पीड़न करते हैं। इसको लेकर वह अपनी पत्नी के साथ देवखेड़ा आया तथा ससुरालीजनों को समझाने का प्रयास किया। यहां पर बेटी की सास मंजू देवी, ससुर सुनील कुमार पुत्र शैलेन्द्र सिंह योगी, देवरानी ऋतु देवी पत्नी शिवम व पति सौरभ ने गाली गलौज करते हुए उसके एवं उसकी पत्नी के साथ मारपीट की। जिसमें दम्पति घायल हो गये। आरोप है कि धमकी दी है कि उनके मामले में दखल दिया तो जान से मार देंगे। पुलिस रिपोर्ट लिख मामले की जांच कर रही है।...