सोनभद्र, अप्रैल 28 -- सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मेहुड़ी गांव के समीप रविवार की दोपहर बाद पेड़ गिरने से एक किशोरी की मौत हो गई। घटना के बाद रेलवे के चौड़ीकरण का काम करा रहे ठेकेदार व मजदूर मौके से फरार हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिय। चुनार-चोपन रेलवे मार्ग पर रेलवे पटरी का विस्तारीकरण का कार्य किया जाना है। मेहुड़ी गांव में रेलवे पटरी के आसपास के हिस्सों में पेड़ की कटान का काम किया जा रहा है। रविवार की दोपहर बाद 13 वर्षीय निधि यादव पुत्री बृजेश यादव, निवासी तियरा नायक अन्य बच्चों के साथ मौके पर लकड़ी बिनने गई थी। यूकेलिप्टस पेड़ का कुछ हिस्सा कट कर इमली के पेड़ पर गिर गया था। जिसके बाद पेड़ कटाई में लगे मजदूर उसको हटा रहे थे। जैसे ही वह पेड़ नीचे गि...