गढ़वा, नवम्बर 21 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। गढ़वा थानांतर्गत सोह गांव में 17 वर्षीया बेटी की हत्या कर जलाने की कोशिश करने के मामले में पुलिस ने आरोपी पिता को शुक्रवार को जेल भेज दिया। मृतका के परिवार की ओर से मामला दर्ज नहीं किए जाने पर पुलिस ने स्वत: प्राथमिकी दर्ज की है। उधर पुलिस की ओर से जब्त शव का तीन सदस्यीय मेडिकल टीम बनाकर शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया गया। मेडिकल टीम में डॉ रत्नेश कुमार, डॉ पीयूष प्रमोद और डॉ मनीष लाल शामिल थे। मृतका का शव पुलिस ने सूचना पर कार्रवाई करते हुए गुरुवार देर शाम स्थानीय श्माशान घाट से चिता से उतारकर बरामद किया था। उधर पोस्टमार्टम के बाद किशोरी का शव मृतका के फुआ को सौंप दिया गया है। घटना के संबंध में डीएसपी नीरज कुमार ने बताया कि मृतका का पिता अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिए गुरुवार को अस्पताल गया था। जब इलाज...