मुजफ्फरपुर, जुलाई 14 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के अघोरिया बाजार पोस्ट ऑफिस गली निवासी कृति श्री और उसकी मां के मोबाइल को हैक कर साइबर अपराधियों ने 47 हजार रुपये उड़ा लिये। इस संबंध में पीड़िता ने शनिवार को काजी मोहम्मदपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया है कि फोन-पे से खाते में हस्तांतरण करते समय फोन-पे से पैसा कट गया, लेकिन पैसा खाते में नहीं पहुंचा। इसी संबंध में जब ग्राहक सेवा के नंबर पर कॉल किया तो वह जालसाज का निकला। बात करने के दौरान उसने मेरे फोन को हैक कर फोन-पे को संचालित करने लगा। इस दौरान एक बार 14 हजार और दूसरी बार में तीन हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए। इसके बाद कहा कि आपके फोन पे में कुछ गड़बड़ी हो गई है। दूसरा मोबाइल नंबर दीजिए, जिसके बाद उन्होंने अपनी मां का नंबर दिया। फिर उस नंबर पर भी कॉल कर हैक...