पटना, सितम्बर 19 -- राजद नेत्री रोहिणी आचार्य ने शुक्रवार को अपने बयान पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि बेटी और बहन के नाते यह सवाल उठाया था। बिहार अधिकार यात्रा के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सीट पर बैठने वाले सांसद संजय यादव की तस्वीर साझा कर सवाल उठाने वाली रोहिणी ने कहा कि जो जान हथेली पर रखते हैं, वे बेखौफ, बेबाक और खुद्दार होते हैं। सोशल मीडिया एक्स पर लालू प्रसाद को किडनी देने जाने के दौरान अस्पताल जाने का वीडियो साझा करते हुए रोहिणी ने कहा कि मैंने एक बेटी और बहन के तौर पर अपना कर्तव्य एवं धर्म निभाया है। आगे भी यह धर्म निभाती रहूंगी। रोहिणी ने दो टूक कहा कि मुझे किसी पद की लालसा नहीं है। न मेरी कोई राजनीतिक महत्वकांक्षा है। मगर मेरे लिए मेरा आत्मसम्मान सर्वोपरि है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...