बांदा, नवम्बर 29 -- बांदा। कोतवाली देहात थाने के एक गांव निवासी 28 वर्षीय बेटी एक वर्ष से लापता है और थाने से लेकर मुख्यमंत्री तक गुहार लगा रही है, पर पुलिस ने रिपोर्ट नहीं दर्ज की। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। कोतवाली देहात एक गांव निवासी महिला ने बताया कि उसकी 28 वर्षीय बेटी नौ सितंबर 2024 को घर से लापता हो गई थी। उससे छतरपुर के महराजपुर निवासी युवकअक्सर फोन पर बात करता था। शक है कि वही बहला कर ले गया है। एसपी, डीआईजी व मुख्यमंत्री को भी शिकायत भेजकर बेटी की तलाशने की गुहार लगाई पर कार्रवाई नहीं हुई। पता नहीं बेटी जिंदा है या मर गई। तब से बेटी की बराबर खोज रही है। वह युवक के घर गई तो पता चला की वह भी तभी से घर नहीं पहुंचा। मुख्यमंत्री के यहां से जांच आई तो पीड़ित को अपराधी बताकर अनाप-शनाप आरोप लगाने की आख्या भेजी गई। पति क...