बिजनौर, मई 14 -- सीबीएसई 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है। 12वीं के परीक्षाफल में बेटियों ने बाजी मारी है। बेटियों का रिजल्ट 84.74 प्रतिशत रहा है जबकि छात्रों का रिजल्ट 56.01 प्रतिशत रहा है। बिजनौर में सीबीएसई 12वीं में 6991 छात्र-छात्राएं रजिस्टर्ड थे। 6843 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। जिसमे से 5237 पास हुए। 12वीं का रिजल्ट 76.09 प्रतिशत रहा। छात्राएं 2762 के सापेक्ष सीबीएसई 12वीं में 2739 छात्राओं ने परीक्षा दी। जिसमें 2321 छात्राएं पास हुई। छात्राओं का रिजल्ट 84.74 प्रतिशत रहा। वहीं 4229 छात्राओं के सापेक्ष 4144 छात्रों ने परीक्षा दी। जिसमें 2321 छात्र पास हुए। छात्रों का रिजल्ट 56.01 प्रतिशत रिजल्ट रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...