गाजीपुर, अप्रैल 26 -- गाजीपुर, संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से शुक्रवार को यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया। बोर्ड के परीक्षा परिणामों में गाजीपुर के मेधावियों का जलवा दिखा। हाईस्कूल में प्रदेश के टॉप टेन सूची में जिले की दो छात्राओं गंगा मौर्या और अनिता यादव ने जगह बनाई। हालांकि इंटरमीडिएट में गाजीपुर के छात्रों को प्रदेश के टॉप टेन में स्थान नहीं मिला है। वहीं जिले के टॉपरों में भी छात्राओं का ही जलवा रहा। जिले में हाईस्कूल में 91.44 फीसद तो इंटर में 79.73 फीसद छात्रों को सफलता मिली। हाईस्कूल हो या इंटर, दोनों ही जगह बेटियों ने बेटों को पछाड़ा है। हाईस्कूल में छात्राओं में सबसे बड़ी सफलता गाजीपुर के लुर्दश कांवेंट स्कूल की छात्रा गंगा मौर्या को मिली। गंगा ने 96.83 प्रतिशत अंक लाकर प्रदेश में सातवां और गाजीपुर में...