सहरसा, नवम्बर 21 -- सहरसा, नगर संवाददाता। विश्व बाल दिवस के उपलक्ष्य में विकास भवन में गुरुवार को महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा विशेष संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता डीडीसी संजय कुमार निराला ने किया।यह आयोजन बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत 17 से 20 नवम्बर तक चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतिम दिवस पर हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत डीडीसी पौधारोपण कर किया।जिसके माध्यम से बालिकाओं को पर्यावरण संरक्षण, जीवन मूल्यों एवं सकारात्मक सोच का संदेश दिया गया। जिला परियोजना प्रबंधक, महिला एवं बाल विकास निगम काजल चौरसिया ने कार्यक्रम की रूपरेखा एवं उद्देश्य से अवगत कराया।डीडीसी ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए लैंगिक भेदभाव को समाप्त करने, बेटियों की क्षमता और उनके सपनों को नई दिशा देने पर विशेष बल दिया।उन्होंने कहा कि आज की बेटिय...