चंदौली, जुलाई 9 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के देउरां गांव में मिलान फाउंडेशन की ओर से मंगलवार को जागरूकता अभियान के तहत बेटियों के लिए शिक्षा का महत्व कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान गर्ल्स आइकान रूचि यादव ने बेटियों के शिक्षित होने का महत्व बताया। पूर्व ग्राम प्रधान शान्द्रानंद सिंह यादव ने बताया कि बेटा और बेटियों में भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए। दोनों में समान भाव के साथ समान शिक्षा जरूरी है। कहा बेटियां देश के सर्वोच्च पदों पर भी आसीन होकर अपने पदों का कुशल पूर्वक निर्वहन कर रही है। सामाजिक कार्यकर्ता अनिल सिंह यदुवंशी ने शिक्षा के महत्व के बारे में बताया। अपील किया कि अभिभावक का नैतिक कर्तव्य है कि अपनी अपनी बेटियों को पढ़ाने की पहल अवश्य करें। कहा शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो जितना पियेगा उतना ही दहाड़ेगा। इसमें रूबी, अफश...