सहरसा, फरवरी 1 -- सहरसा, नगर संवाददाता। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजनान्तर्गत संचालित होने वाले टीकाकरण अभियान के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा की गई। अभियान अंतर्गत 9 से 14 वर्ष की प्रदेश बच्चियों को सर्वाइकल कैंसर की आशंका से बचाने के लिए एचपीवी का टीका दिया जायेगा। एचपीवी (ह्यूमन पैपिलोमा वायरस) टीकाकरण मुफ्त किया जाएगा। प्रथम चरण में सरकारी विद्यालयों के बच्चियों को टीका लगाया जायेगा। दूसरे चरण में निजी स्कुलों, संस्थाओं के बालिकाओं को और तीसरे चरण में वो बालिका जो किसी कारणवश स्कुल या कॉलेज नहीं जाती है घर पर रहती है उनको टीका लगाया जायेगा। जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने निर्देश दिया गया कि स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग आपसी समन्वय से टीकाकरण अभियान का सुचारू संचालन सुनिश्चित करें। एचपीवी वायरस को ले...