फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 4 -- फर्रुखाबाद। मिशन शक्ति के तहत मंगलवार को जागरूकता चौपाल आयोजित की गयी। इसमें बच्चियों को जागरूक किया गया। जेंडर स्पेशलिस्ट निर्मला राजपूत ने बढृपुर विकास खंड के नगलादीना में आयोजित जागरूकता चौपाल में बेटियों को उपयोगी टोल फ्री नंबर बताये। उन्होंने कहा कि वन स्टाप सेंटर के बारे में भी बच्चियों को जानने की जरूरत है। कोई महिला यदि घरेलू हिंसा का शिकार है तो वन स्टाप सेंटर में अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है। इस दौरान पूजा पाल आदि की मौजूदगी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...