बलरामपुर, जून 8 -- बलरामपुर। अविनाश पाण्डेय माध्यमिक शिक्षा से संचालित विद्यालयों में बेटियों को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबन के साथ सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से मिशन शक्ति अभियान के तहत शक्ति मंच का गठन किया जाएगा। जिले के सभी 167 माध्यमिक विद्यालयों में शक्ति मंच का गठन होगा ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद जुलाई माह से मुहिम तेज होगी। मंच के माध्यम से विद्यालयों में विविध गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा जिसमें मुख्य रूप से वाद विवाद, चित्रकला, नाटक, लेखन, गीत एवं कहानी सहित अन्य प्रतियोगिताएं कराई जाएगी। शक्ति मंच के माध्यम से बालिकाओं में जीवन कौशल का विकास किया जाएगा। शासन का मुख्य उद्देश्य बेटी के शिक्षा, स्वास्थ्य व सुरक्षा को बढ़ावा देना है। इसी उद्देश्य के तहत जिले के 167 माध्यमिक विद्यालय में शक्ति मंच का गठन किया जाना है। इसके माध्यम ...