नई दिल्ली, जनवरी 27 -- नैनीताल, संवाददाता। उत्तराखंड में यूसीसी का लागू होना प्रदेश की बेटियों के लिए एक ऐतिहासिक कदम साबित होगा। यह बात प्रदेश की महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार को नैनीताल के डीएसए मैदान में आयोजित पुलिस परेड की सलामी के दौरान कही। कैबिनेट मंत्री रेखा ने विशेष वाहन पर सवार होकर पुलिस और पीएसी के जवानों की परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को नमन करते हुए कहा कि किसी भी समाज की प्रगति उस समाज की महिलाओं की स्थिति से आंकी जाती है। इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए केंद्र और राज्य सरकार ने महिला सशक्तिकरण के लिए कई योजनाएं लागू की हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...