बांका, जून 21 -- बेटियों के नाम किया गया पौधारोपण बांका। एक संवाददाता शुक्रवार को महिला एवं बाल विकास निगम, बाँका द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढाओ योजनान्तर्गत बेटियों के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत जिला महिला सशक्तीकरण भवन परिसर में उपस्थित कृति कुमारी, माता- वीणा कुमारी,पिता- मंटु तुरी एवं महिला एवं बाल विकास निगम बाँका के डीपीएम, द्वारा संयुक्त रूप से पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर निशा कुमारी,केस वर्कर अंजना कुमारी,सावित्री कुमारी, जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन कार्यालय के जिला मिशन समन्वयक राज अंकुश, शेखर कुमार, उत्कर्ष कुमार एवं अन्य अभिभावक और सहकर्मियों की उपस्थिति रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...