दरभंगा, जून 8 -- दरभंगा। 'बेटी है तो कल है संस्था के पदाधिकारियों ने शनिवार को सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सांसद से बिहार के छोटे-छोटे गांवों में बेटियों की शिक्षा को बढ़ाने की मांग की। साथ ही उन्हें आगामी 22 जून को मुंबई में होने वाले कार्यक्रम के लिए भी आमंत्रित भी किया। इस मौके पर संस्था की बिहार इकाई के कई लोगों के अलावा संस्था के अध्यक्ष सतीश झा और सचिव संगीता झा जी मौजूद थे। उन्होंने पाग और दुपट्टे से सांसद का अभिनंदन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...