बिजनौर, अप्रैल 26 -- यूपी बोर्ड के रिजल्ट में बेटियों ने कामयाबी को झंडे गाड़ दिए हैं। बेटियों ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि वह लड़कों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। हाईस्कूल में बेटियों का रिजल्ट 94.33 प्रतिशत और छात्रों का रिजल्ट 78.98 रहा तो वहीं इंटरमीडएट में बेटियों का रिजल्ट 89.95 और बेटों का रिजल्ट 79.93 प्रतिशत रहा है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में बेटियों ने जिला टॉपर बन अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। बेटियों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित हुआ। हाईस्कूल में 21132 छात्रों में 16689 छात्र पास हुए तो वहीं इंटरमीडिएट में 21019 छात्राओं में 19849 छात्राएं पास हुईं। इंटरमीडिएट में 21468 छात्रों में 17160 छात्र पास हुए तो वहीं 20844 छात्राओं ...