देहरादून, अगस्त 5 -- गरीब, अनाथ एवं असहाय बालिकाओं को स्नातक स्तर तक शिक्षित करने एवं कौशल शिक्षा प्रदान करने के लिए जिलाधिकारी सविन बंसल के महत्वाकांशी प्राजेक्ट ''नंदा-सुनदा अन्तर्गत 18 बालिकाओं को 6.17 लाख धनराशि के चेक वितरित किए गए। प्रोजेक्ट नंदा-सुनंदा अन्तर्गत अब तक 19.24 लाख धनराशि से 56 बालिकाओं की शिक्षा पुनर्जीवित की गई है। इस दौरान धनराशि जारी होने पर बच्चों ने डीएम को थैंक यू कहा और कहा कि बेटियों की पढ़ाई की ज्वाला जलाए रखिएगा। जिलाधिकारी सविन बंसल ने प्रोजेक्ट नंदा-सुनंदा अन्तर्गत पात्र बालिकाओं का चयन करने के लिए चयन समिति के सदस्यों, ग्राउण्ड स्टॉफ और उनकी टीम की प्रशंसा की। डीएम ने कहा कि एक बच्चे की मदद करना पूरे परिवार की मदद करना है इससे बहुत बड़ा प्रभाव पड़ता है। असहाय सकंटाग्रस्त परिवार की बेटिया पढ़ना चाह रही हैं आगे...