मेरठ, दिसम्बर 21 -- मेरठ। बेटियां फाउंडेशन द्वारा आज जागृती विहार सेक्टर-4 में हजारों लीटर बहता पानी बचाया। क्षेत्र में मेन टंकी की पाइपलाइन से लीकेज के कारण लगातार पानी बह रहा था, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया। ऐसे में बेटियां फाउंडेशन अध्यक्ष अंजु पाण्डेय को जानकारी हुई तो उन्होंने लीकेज की जानकारी नगर निगम को दी। शिकायत मिलते ही नगर निगम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मरम्मत कराई। संस्था की इस पहल की स्थानीय लोगों ने सराहना की। लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया। अंजु पाण्डेय का कहना है हमारा छोटा-सा प्रयास भविष्य में पानी बचाने की दिशा में एक बड़ी मिसाल बनेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...